TRENDING TAGS :
Video Viral: लड़के ने बनाया स्ट्रीट डॉग्स के लिए घर, वीडियो देख कर बन जाएगा दिन
Dog Video Viral: वायरल वीडियो में एक लड़का पानी की टंकी को काटता हुआ नजर आ रहा है। इसे देख कर आपको लगेगा यह बहुत फालतू काम कर रहा है।
Cute Video Viral(video-social media)
Dog Video Viral: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। जिसे देख कर दिन अच्छा हो जाता है। ऐसे वीडियो ज्यादातर बच्चों के या जानवरों के होते हैं। जिसमें वह कुछ ऐसा करते हैं। जिन्हे देख कर दिल को सुकून मिलता है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं। जिनमे लोग कुछ ऐसा करता है। जिससे यह यकीन हो जाता है कि लोगों में आज भी इंसानियत जिन्दा है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो सभी का दिल जीत रहा है। जिसमें व्यक्ति कुछ बेघर कुत्तों के लिए अपने हाथों से घर बनाता है।
शख्स ने बनाया अपने हाथों से सड़क पर रह रहे कुत्तों के लिए घर, वीडियो देख कर हो जाएगा दिल खुश
वायरल वीडियो में एक लड़का पानी की टंकी को काटता हुआ नजर आ रहा है। इसे देख कर आपको लगेगा यह बहुत फालतू काम कर रहा है। लेकिन बाद में जब वह अच्छे से पानी की टंकी को काट देगा तो उसमें एक तरह का गेट बन जाएगा इसके बाद लड़का टंकी को पाइप की मदद से अच्छे से धोता है। फिर वह छोटे-छोटे कुत्ते के पिल्लों को घास में बिठाकर ले आता है। फिर टंकी में हर जगह सुखी घास बिछा देता है। इसके बाद वह उसमें उन पिल्लों को बिठा देता है उसके बाद वहां पिल्लों की मम्मी भी आ जाती है। फिर शख्स उसे भी उसके नए घर में बिठा देता है। मां बच्चे नए घर में काफी खुश नजर आते हैं।
यूजर्स ने पसंद किया वीडियो
इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर log.kya.sochenge नामक अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कुत्ते और उसके पिल्लों बनाया गया घर, वीडियो पर अब तक 43 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आए है। यूजर्स वीडियो पर शानदार कमैंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हमें इस दुनिया में इनके जैसे और लोगों की जरूरत है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सोने के दिल वाला आदमी! भगवान आपका भला करे भाई, सभी यूजर लड़के की जमकर तारीफ कर रहे हैं।