×

Video Viral: प्री वेडिंग शूट करवाते हुए दूल्हा-दुल्हन ने दिए अतरंगी पोज़, वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश

Pre Weeding Photoshoot Video: वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन अपनी शादी होने से पहले कुछ हटके पोज़ देते हैं। जिसमें बहुत सारे लोग उनके वीडियो बनाते हैं।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 6 Nov 2022 7:22 PM IST
X

Pre Weeding Photoshoot Video(video-social media)

Pre Weeding Photoshoot Video: आज के समय में शादी से पहले प्री वेडिंग शूट तो सभी कपल करवाते हैं। क्योंकि आज कल यह ट्रेंड हो गया है। क्योंकि सब कोई अपनी शादी को मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं। इसलिए सभी कपल शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करवाते हैं। इसलिए वह सबसे पहले एक मजेदार और खूबसूरत जगह ढूंढ़ते हैं। क्यों अच्छे बैकग्राउंड से ही फोटोज अच्छी आती है। फिर फोटोज के लिए अच्छे पोज़ देते हैं। आपने आज तक सभी कपल के प्री वेडिंग शूट देखे होंगे जिसमें सभी कपल कॉमन पोज़ देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कपल कुछ अलग हटके पोज़ दे रहे हैं।

प्री वेडिंग शूट के समय कपल ने उल्टे सीधे, उछलते हुए पोज़ दिए, वीडियो देख कर पड़ जाओगे सोच में

वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन अपनी शादी होने से पहले कुछ हटके पोज़ देते हैं। जिसमें बहुत सारे लोग उनके वीडियो बनाते हैं। वीडियो में दूल्हा शीर्षासन आसान कर रहा है तो वहीं दुल्हन भरतनाट्यम स्टाइल में पोज देती नजर आ रही है। दोनों ही इस पोज़ को करते समय बिल्कुल भी घबराते नहीं है। यह वीडियो दक्षिण भारत का है। वीडियो में तमिल का ही साउंड बज रहा है। वहीं दूल्हा दुल्हन मंदिर के बाहार ऐसे अतरंगी पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठा लेता है और अन्य लोग उछलते हुए नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने दिया वीडियो पर रिएक्शन

इस मजेदार पोज़ के वीडियो को सोशल मीडिया पर Hasna Zaroori Hai नामक अकाउंट ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा Pre wedding shoot कठिन होता जा रहा है, अच्छा हुआ अपन पहले ही निपट गये, वीडियो पर अब तक 12.7K लाइक्स आ चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पहले सिर्फ़ post wedding performance का tension होता था, अब तो प्री वेडिंग शूट का भी tension हो गया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा पर बहुत प्यारा couple हैं। सभी यूजर्स कपल को क्यूट बोल रहे हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story