×

Video Viral: बहन को गणित पढ़ाते वक्त भाई हुआ बेहद परेशान, देखें वीडियो में आगे क्या हुआ

Video Viral: दरअसल वायरल वीडियो चीन का है। वीडियो को बच्चों की मां ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें भाई अपनी बहन को होमवर्क करने में हेल्प कर रहा है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 28 Oct 2022 7:06 PM IST
X

China boy and girl video(video-social media)

China Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देख कर तो दिन ही बन जाता है। दिन भर की सारी थकान उतर जाती है। यूजर्स को फनी वीडियो देखना बेहद पसंद होता है। सोशल मीडिय ऐसे वीडियो चाहे रहते हैं। भाई बहन के वीडियो सबसे ज्यादा मजेदार होते हैं। उनका प्यार और लड़ाई सबको देखना पसंद होता है। जितना वह एक दूसरे से झगड़ते हैं उतना वह एक दूसरे से प्यार भी करते हैं। हाल ही में भाई-बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भाई हुआ बहन से परेशान, फिर जो हुआ उसे देखते ही आप अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाएंगे

दरअसल वायरल वीडियो चीन का है। वीडियो को बच्चों की मां ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें भाई अपनी बहन को होमवर्क करने में हेल्प कर रहा है। उसे मैथ्स

का होमवर्क करा रहा है। लेकिन जो भी भाई उसे समझाता है उसकी बहन उसकी बातों को नहीं मानती है और अपनी मनमर्जी चलाती है। जिसके बाद भाई रोने लगता है। इसके बाद बच्चा अपनी मां से कहता है मैंने उसे सीधे जवाब बताया कि इस तस्वीर में तीन समकोण हैं, लेकिन उसने फिर भी जोर देकर कहा कि दो समकोण हैं। जिसके बाद मां बच्चे से कहती है कि तुम टीचर बनने के लायक नहीं हो

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर mustsharenews नामक अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स आए है। वीडियो को यूजर्स बेहद पसंद भी कर रहे हैं। यूजर्स ने वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा मैं हँस कर रोया मेरे गणित के शिक्षकों ने इस वीडियो को जरूर समझा होगा, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मुझे नहीं पता कि मैं किससे अधिक संबंध करू लड़के या लड़की से क्योंकि मैं दोनों स्थितियों में रहा हूँ, वीडियो पर यूजर्स हंसने वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story