TRENDING TAGS :
Bulldozer Video: अब होने जा रहा बड़ा एक्शन, मुरादाबाद में गरजेगा योगी का बुलडोजर
Bulldozer Action in UP: बूलडोजर को देख कर पुरे क्षेत्र मे हड़कंप हो गया लोग कयास लगाने लगे की बाल बाइयो के घरों के लिए यह बुलडोजर आई होगी।
Bulldozer Action in UP: बूलडोजर को देख कर पुरे क्षेत्र मे हड़कंप हो गया लोग कयास लगाने लगे की बाल बाइयो के घरों के लिए यह बुलडोजर आई होगी। परन्तु एका एक मुरादाबाद प्रशासन ने बभारी पुलिस भारी बल के साथ मौके पर घोसणा शुरू कर दी की जमा मस्जिद क्षेत्र से लेकर बल्बरान तक मंगलवार को सभी मोहल्ले बालो को हिदायत दी जाती है।
अपनी अपने अतिक्रमण को हटाले औऱ एक अच्छे नगररिक का परिचय दे अगर किसी न भी मांगलवार तक अपने अतिक्रमण नही हटाया, तो प्रशासन स्वम उक्त अतिक्रमण को हटा देगा इस बीच अगर किसी ने विरोध करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कन्नौनी कार्यवाही की भी होगी, फिल हाल क़ुछ भी कहे योगी के बुलडोजर का डर पूरे जनपद मे दहशत है।
Next Story