×

Chennai Video Viral: अचानक गहरे गड्ढे में जा गिरा बाइक पर सवार, देखें दिलदहला देने वाला ये वीडियो

Chennai Video Viral: चेन्नई में एक घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स जैसे ही अपनी बाइक को स्टार्ट करता है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधे गहरे गड्ढे में जा गिरता है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 23 Sept 2022 3:47 PM IST
X

Chennai Video Viral: शहरों में अक्सर देखा जाता है कि कई जगह बड़े-बड़े गड्ढों को लापरवाही के चलते खुला ही छोड़ दिया जाता है। सड़कों पर मौजूद ये खुले गड्ढे मौत को बुलावा भी देते हैं। अनजाने में जब लोग खुले हुए गड्ढों में गिर जाते हैं तो उनकी जान पर बन पड़ती है। लेकिन तमाम घटनाओं के बावजूद प्रशासन की लापरवाही अधिकतर बड़े शहरों में देखने को मिलती है। अब एक ऐसा ही मामला चेन्नई से सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी बार शेयर किए जा चुका है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि प्रशासन की लापरवाही कैसे एक शख्स की जान पर बन आई।

चेन्नई में एक घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स जैसे ही अपनी बाइक को स्टार्ट करता है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधे गहरे गड्ढे में जा गिरता है।चेन्नई में एक घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स जैसे ही अपनी बाइक को स्टार्ट करता है तो उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधे गहरे गड्ढे में जा गिरता है।ये भी ठीक रहा कि उस शख्स को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी। ऐसी घटना में कई बार लोगों ने अपनी जान से भी हाथ धोया है। इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि वो शख्स कैसे मौत के मुंह से निकलकर वापस आया। चलिए पहले आप देखिये इस वीडियो को...

बताया जा रहा है कि यह वीडियो चेन्नई के अडमबक्कम इलाके का है। जहां पिछले कई दिनों से नाले का काम काम चल रहा था। इस कारण जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन कर्मचारियों की घोर लापरवाही ये रही कि इन गड्ढों को ढक्का नहीं गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो व्यक्ति इसमें गिरा उसका नाम वासुदेवन था, जो पेशे से इंजीनियर है। उसके साथ ये दिलदहला देने वाली घटना घटित हुई। गड्ढे कि गहराई करीब 15 फ़ीट के करीब थी, लेकिन गनीमत ये रही कि वहां मौजूद लोगों की नजर वासुदेवन पर पड़ गई और उसे तुरंत बाहर निकाला गया।

बताया ये भी जा रहा है कि वासुदेवन को हाथ और सर में चोट आई है, गड्ढे में एक लोहे की पाइप पड़ी थी जिसके कारण उसको चोट लग गई। इस जगह ये दूसरा बड़ा हादसा हुआ है इससे पहले यहां एक कार इस गड्ढे में गिर गई थी। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। घटना का सारा वीडियो cctv कैमरे में कैद हो गया।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story