×

CM Yogi Video: भावुक हुए सीएम योगी, मुक्ति गाथा कार्यक्रम का वीडियो हुआ वायरल

CM Yogi Video: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भावुक दिख रहे हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 2 July 2022 7:42 AM IST
X

CM Yogi Adityanath (Image Credit : Social Media)

CM Yogi Video: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भावुक दिख रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel), आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय हॉर्स बोले, भैयाजी जोशी के साथ मेयर संयुक्ता भाटिया और सरकार के कई मंत्री अधिकारी और नेता मौजूद रहे।

दरअसल यह कार्यक्रम सोन चिरैया द्वारा आयोजित मुक्त गाथा का था. जिसमें देश भक्ति लोकगीत प्रस्तुत किए गए। यह गीत देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और वह भावुक हो गए। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लखनऊ में मुक्ति गाथा कार्यक्रम का किया आयोजन

बता दें देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azad ka Amrit Mahotsav) मना रहा है। उसी के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम सोन चिरैया द्वारा मुक्ति गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आजादी के नायकों जिन्होंने अंग्रेजों से मुकाबला करते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उनकी जिंदगी और संघर्ष को इस कार्यक्रम के जरिए देश भक्ति लोकगीत के जरिए प्रस्तुत किया गया, जिसमें तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

इसी प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए और उनका भावुक होना कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story