×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raju Srivastava Funeral Video: रुला देगा राजू श्रीवास्‍तव का आखिरी वीडियो, जो देख रहा वो भावुक हो जा रहा

Raju Srivastava Funeral Video: राजू श्रीवास्‍तव पिछले 42 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 22 Sept 2022 8:19 PM IST
X

Raju Srivastava Funeral Video

Raju Srivastava Last Rites:जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव बुधवार (21 सितंबर) को दुनिया को अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्‍तव पिछले 42 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, आखिरकर 21 सितंबर को वो मनहूस दिन आ गया। और करोड़ों लोगों की दुआओं के बावजूद इस महान हास्य कलाकार ने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर तमाम सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई। उनके फैंस को भी उनकी मौत की खबर सुनकर गहरा झटका लगा। सोशल मीडिया पर उनको तमाम बड़ी हस्तियों से लेकर लोगों तक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा के वीडियो भी खूब शेयर किए गए।

लोगों ने लगाए 'अमर रहे' के नारे

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का गुरूवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। जिंदगी भर सभी को हंसाने वाला गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव जाते-जाते सबको रुला गए। सुबह उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली के निगमबोध घाट पहुंची। अंतिम यात्रा में उनके परिवारवालों, दोस्तों और फैंस की काफी संख्या देखने को मिली। सभी ने उन्हें अपनी नम आंखों से विदाई दी। उनके फैंस ने राजू अमर रहे...के नारे भी लगाए।

बड़ी हस्तियों ने दी उनको श्रद्धांजलि:

बता दें उनके निधन से लोगों को काफी दुख हुआ। शायद उन जैसे हास्य कलाकार अब फिर देखने को मिले। उनके निधन पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी उनको एक तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हंसते हंसते रुला दिया.... गुरूवार सुबह राजू श्रीवास्तव का पार्थिव देह को दिल्ली के द्वारिका के दशरथपुर से निगमबोध शमशान ले जाया गया है। उनका पार्थिव देह एंबुलेंस में लेकर गए, जिसको फूलों सजाया गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी बार शेयर किया जा रहा है।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story