×

China Video Viral: लॉकडाउन के बाद Apple की फैक्ट्री में मचा हड़कंप, देखें वायरल वीडियो

China Video Viral: दरअसल, वहां ऐसा इसलिए हो रहा है। क्योंकि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जिसकी वजह से जहां कहीं भी कोरोना का प्रभाव ज्यादा है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 31 Oct 2022 6:26 PM IST
X

China Video Viral(video-social media)

China Video Viral: कोरोना का खतरा देश में कम हो रहा है। क्योंकि लोग अभी सेफ्टी का ध्यान रखते हैं। लेकिन कुछ देश ऐसे भी है जहां कोरोना का खतरा हटने के बाद अब और भी ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना ने बीते समय सभी देशों की हालत खराब कर दी थी। बहुत से लोगों ने अपना परिवार खोया है। कोई भी त्यौहार सही से नहीं बना ऐसे में अभी तो खुशियां आने लगी थी कि कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि यह खतरा चाइना में बढ़ रहा है। जहां भी कोरोना के मरीज देखने को मिल रहे हैं। वहां पर लोकडाउन लगाया जा रहा है।

Zhengzhou City स्थित निर्माता Foxconn के प्लांट में 2 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन अब कोरोना के चलते दिवार कूद के भागे लोग

दरअसल, वहां ऐसा इसलिए हो रहा है। क्योंकि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जिसकी वजह से जहां कहीं भी कोरोना का प्रभाव ज्यादा है। वहां लॉकडाउन लग रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया जा रहा है। एप्पल जो कि देश की सबसे बढ़ी फैक्ट्रीज में से एक है। वहां पर काम करने वाले लोग भाग रहे हैं। वह लोग किसी भी तरह वहां से अपने घर भागना चाहते हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ व्यक्ति कैसे दिन के समय दिवार कूद कर जा रहे हैं और कुछ व्यक्ति कंधे पर सामान लादकर अपने घर जा रहे हैं। यह सब व्यक्ति पैदल ही अपने घर जा रहे हैं।

लगाई आने जाने में पाबंदी

कोविड जीरो पॉलिसी के तहत चीन में जहां भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहां पर लोकडाउन लगाया जा रहा है। झेंगझोऊ में पॉलिसी के तहत लॉकडाउन लगाने के लिए कहा था, ऐसे में आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी का प्लांट प्रभावित जिले से बहुत नजदीक है। जिसकी वजह से वहां पास ही काम करने वाले लोग भागने लगे क्योंकि पिछली बार कोरोना की वजह से उन्होंने कई मुसीबतों का सामना किया था। वह भूखे, प्यासे अपने घर की ओर भागे चले जा रहे हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story