×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: ध्वजा यात्रा में भक्तों की उमड़ी भीड़, देखें ये वीडियो

Aligarh News: शोभायात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा ध्वजा यात्रा का जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 2 Nov 2023 9:16 PM IST
X

Aligarh Dhwaja Yatra News

Aligarh News: श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी मन्दिर मथुरा रोड, अलीगढ़ की प्राण प्रतिष्ठा के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पंचम स्थापना दिवस उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।इसी क्रम में आज विशाल ध्वजा यात्रा अचलताल स्थित प्राचीन गिलहराज जी मंदिर से निकाली गई।श्री बालाजी महाराज का पूजन महंत योगी कौशलनाथ ने किया।श्री गिलहराज जी मन्दिर अचल तालाब से ध्वजा पद यात्रा शुरू होकर मथुरा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मन्दिर पर संपन्न हुई। ध्वजा यात्रा में कानपुर से आए अवधेश दीक्षित ने संगीतमय मधुर मधुर भजन गाए एवं बालाजी महाराज का गुणगान करते हुए सभी भक्तों को खूब झुमाया।

शोभायात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा ध्वजा यात्रा का जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मुख्य स्थापना दिवस कल तीन नवम्बर दिन शुक्रवार को होगा। जिसके तहत दोपहर दो बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ व सायं छह बजे से बालाजी के शयन तक नीरज गौड कानपुर द्वारा भजन का कार्यक्रम होगा।श्री सालासर धाम से वहां के पुजारी गोविन्द राम इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। तथा मुख्य हॉल को मथुरा व वृन्दावन के कारीगरों द्वारा भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया। सभी भक्तजनों के लिए दोपहर एक बजे से प्रसादी की व्यवस्था भी रहेगी।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story