Cyber Fraud Crime यदि आपके खाते से निकल जाते हैं पैसे तो सबसे पहले ये काम करें, मिल जाएगा पैसा

यहां धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति 72 घंटे के भीतर अपनी शिकायत दर्ज करा दे तो पैसा रिकवर किया जा सकता है। इसके अलावा 1930 नंबर पर भी साइबर अपराध पीड़ित को तुरंत जानकारी देनी चाहिए।

Narendra Singh
Published on: 10 May 2022 1:09 PM GMT
X

Cyber Crime Bank Fraud रायबरेली अगर साइबर धोखाधड़ी से आपका पैसा चला गया है तो 72 घंटे के भीतर पुलिस को जानकारी देने पर यह वापस मिल सकता है। यह कहना है एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण सिंह का। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर थाने में साइबर क्राइम डेस्क बनाई गई है। यहां धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति 72 घंटे के भीतर अपनी शिकायत दर्ज करा दे तो पैसा रिकवर किया जा सकता है। इसके अलावा 1930 नंबर पर भी साइबर अपराध पीड़ित को तुरंत जानकारी देनी चाहिए। एडीजी लखनऊ ज़ोन यहां एक दिवसीय निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रायबरेली पुलिस को सौ में से सौ नंबर दिए हैं। यहां थानों की साफ सफाई से लेकर कानून व्यवस्था और अपराधियों के प्रति की जा रही कार्रवाई पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए एक जनवरी से तीस अप्रैल तक लखनऊ ज़ोन में अपराधियों के प्रति बड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले चार महीनों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान माफिया और पेशेवर अपराधियों की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है। इस अवधि में एक हज़ार सत्ताईस अपराधियों पर गैंगेस्टर लगाया गया। चार सौ साठ अपराधी जिलाबदर हुए। नौ लोगों पर रासुका लगाई गई और शराब के धंधे में लिप्त 88 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई और 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गोकशों पर कार्रवाई करते हुए इन चार महीनों में 231 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story