×

ईद की तैयारियों में लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में बढ़ी रौनक, महंगाई फीकी कर रही सिवईं का स्वाद

Eid preparations Aminabad market अमीनाबाद बाजार में मुस्लिम समुदाय रेडीमेड कपड़े की दुकानों के अलावा मुस्लिम टोपियों की भी काफी डिमांड दिखी.. ईद पर मुस्लिम नए कपड़े पहनते हैं..

Shruti Shukla
Report Shruti ShuklaPublished By Ramkrishna Vajpei
Published on: 29 April 2022 8:19 PM IST
X

Eid Preparations Aminabad Market रमजान का पावन महीना अब खत्म होने को है.. वहीं भीषण गर्मी और तल्ख मौसम के बीच रोजेदार रोजा रखकर अपने खुदा की इबादत कर रहे हैं.. वहीं बात अगर ईद की करें तो वो तीन मई को मनाए जाने की संभावना है.. पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है.. मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े के साथ-साथ और सामानों की भी खरीदारी करने में जुट गए हैं.. बाजार में मुस्लिम महिलाएं खरीदारी करती दिख रही हैं.. अमीनाबाद बाजार में मुस्लिम समुदाय रेडीमेड कपड़े की दुकानों के अलावा मुस्लिम टोपियों की भी काफी डिमांड दिखी.. ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं.. इस कारण कपड़ों की खूब बिक्री तो हो रही है.. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि जिस हिसाब से भीड़ है उस हिसाब से बिक्री नहीं हो रही है.. जूते-चप्पल की दुकानों में भी भीड़ बढ़ी हुई दिखाई दी..



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story