×

Twitter New Logo Doge: ट्विटर की लैरी को शिबा इनु ने किया फुर्र

Twitter New Logo Doge: एलोन मस्क इस प्लेटफार्म पर सब कुछ बदल देने में लगे हुए हैं और इसी क्रम में उन्होंने ट्विटर लोगो की नीली चिड़िया "लैरी" को उड़ा कर अपने पसंदीदा डॉगेकोइन क्रिप्टोकरेंसी के "कुत्ते" शिबा इनु को लोगो बना दिया है।

Neel Mani Lal
Published on: 5 April 2023 2:31 AM IST (Updated on: 5 April 2023 4:43 AM IST)

Twitter New Logo Doge: ट्विटर की पहचान अचानक से बदल गई है और "लैरी" की जगह "शिबा इनु" ने ले ली है। यानी प्यारे से जापानी कुत्ते ने पुरानी नीली चिड़िया को फुर्र कर दिया है। दरअसल ट्विटर के नये मालिक एलोन मस्क इस प्लेटफार्म पर सब कुछ बदल देने में लगे हुए हैं और इसी क्रम में उन्होंने ट्विटर लोगो की नीली चिड़िया "लैरी" को उड़ा कर अपने पसंदीदा डॉगेकोइन क्रिप्टोकरेंसी के "कुत्ते" शिबा इनु को लोगो बना दिया है।

क्या है डॉगेकॉइन

शिबा इनु दरअसल डॉगेकॉइन ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के लोगो का हिस्सा है। इसे 2013 में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मज़ाक उड़ाने के लिए बनाया गया था। ट्विटर के वेब लोगो में बदलाव के बाद डॉगेकॉइन का मूल्य 20 फीसदी से अधिक बढ़ गया। एलोन मस्क डोगे मेम के एक प्रसिद्ध सुपरफैन हैं और उन्होंने मई 2021 में टीवी पर "सैटरडे नाइट लाइव" की मेजबानी के दौरान डॉगेकॉइन की खूब तारीफ की थी। इसके तुरंत बाद ये क्रिप्टो टोकन 0.74 डॉलर के आल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। लेकिन क्रिप्टो बाजार में ये ज्यादा चल नहीं पाया और जल्द ही गिर गया। उसके बाद से डॉगेकॉइन 0.06 डॉलर के ऊपर नहीं गया है। ट्विटर द्वारा अपने ब्लू बर्ड लोगो को डॉग के साथ बदलने के तुरंत बाद डॉगेकॉइन की कीमत 0.10 डॉलर तक बढ़ गईं।

मस्क का शिबू प्रेम

मस्क ने वैसे सालों पहले डॉगेकॉइन का प्रचार करना शुरू किया था। वह समय-समय पर इसके के बारे में ट्वीट करते रहे हैं। डॉगेकॉइन इस समय आठवीं सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर से अधिक है। दिसंबर 2021 में, मस्क की टेस्ला कम्पनी ने घोषणा की कि वह अपने कुछ प्रोडक्ट्स के लिए डॉगेकॉइन में पेमेंट स्वीकार करेगी। उस समय, मस्क ने ट्विटर पर कहा था कि टेस्ला "देखेगी कि यह कैसे काम करता है।" उस ट्वीट के बाद डॉगेकॉइन 20 फीसदी से अधिक बढ़ गया। जनवरी 2022 में, जब मस्क ने ट्विटर पर घोषणा की कि डॉगेकॉइन भुगतान लाइव हो गए हैं तो क्रिप्टोकरंसी 15 फीसदी तक उछल गई। टेस्ला अभी भी कुछ माल के लिए भुगतान के रूप में डॉगेकॉइन स्वीकार करता है। मस्क ने पिछले साल कहा था कि - "हमने अपना कोई डॉगेकॉइन नहीं बेचा है। ये हमारे पास अभी भी है।"

चल रहा है मुकदमा

पिछले साल, निवेशकों ने डॉगेकॉइन को एक पिरामिड योजना के जरिये बढ़ावा देने में कथित भूमिका के लिए एलोन मस्क के खिलाफ 258 बिलियन डॉलर हर्जाने का मुकदमा दायर किया। मस्क पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने डॉगेकॉइन की कीमत में हेरफेर करके इसे 36,000 फीसदी से अधिक बढ़ाने का काम किया। बीते मार्च के अंतिम सप्ताह में मस्क के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि आरोपों को "काल्पनिक काम" बताते हुए मुकदमे को खारिज कर दिया जाए। अभी ये मुकदमा जारी ही है सो कुछ लोगों का अनुमान है कि मस्क ने अपने बचाव को मजबूत करने के लिए ट्विटर के लोगो बदल कर डॉगेकॉइन जैसा कर दिया है।

क्या है शिबा इनु

शिबा इनू जापान के शिकारी कुत्तों की एक नस्ल है। छोटी काठी के इन कुत्तों की नस्ल का नाम शाब्दिक रूप से "ब्रशवुड डॉग" के रूप में अनुवादित है, क्योंकि इसका उपयोग शिकार को उसके छिपने की जगह से निकालने के लिए किया जाता है।

कहानी लैरी की

ट्विटर की स्थापना 2006 में जैक डोरसी, नोआह ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने की थी। उसी वर्ष इन लोगों ने फोटो बेचने वाली एक वेबसाइट से एक चिड़िया की फोटो को 15 डॉलर में खरीदा था और उसे ट्विटर के लोगो के रूप में इस्तेमाल किया। तब से 2012 तक उसी चिड़िया के मोटे - पतले स्वरूप तीन बार बदले गए। 2010 की शुरुआत में ट्विटर ने खुद ट्वीट्स के जरिए इस चिड़िया का नाम 'लैरी' होने का खुलासा किया था। लैरी नाम भी अमेरिका की बास्केटबॉल लीग "एनबीए" में बोस्टन सेल्टिक्स टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी लैरी बर्ड के नाम पर था।

Neel Mani Lal

Neel Mani Lal

Next Story