×

Kannauj News: मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी कर सकती हैं फिल्मों में वापसी, महिला पुलिसकर्मियों ने खूब ली सेल्फी

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पहुंचीं मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी का जोरदार स्वागत किया गया। मंदाकिनी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

Pankaj Srivastava
Published on: 26 Jun 2023 11:49 AM IST
X

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पहुंचीं मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी का जोरदार स्वागत किया गया। मंदाकिनी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और जल्द ही फिल्मी दुनिया में वापसी कर सकती हैं। करीब 37 साल पहले फिल्म जगत में आगाज करने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी को आज भी फैन्स याद करते हैं। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी की चर्चा अभी भी होती है। जिस तरह से उस फिल्म में मंदाकिनी ने रोल किया था, जिसको लेकर उनको कई अवॉर्ड भी मिले थे। जिसके बाद उनका फिल्मी करियर चमक उठा था। लेकिन मंदाकिनी ने शादी के बाद फिल्मी जगत को अलविदा कह दिया था। करीब 26 साल बाद एक बार फिर से मंदाकिनी ने फिल्मों में वापसी के संकेत दिए हैं।

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर मंदाकिनी ने दिया ये हैरतअंगेज़ बयान

फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी ने छिबरामऊ क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर सेंटर का उद्घाटन किया और वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मंदाकिनी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात कीं। उन्होंने कहा कि वे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और जल्द ही फिल्मी दुनिया में वापसी कर सकती हैं। वहीं यूपी में बन रही फिल्म सिटी को लेकर भी मंदाकिनी ने कहा कि आने वाले समय में ही पता चलेगा इस फिल्म सिटी से क्या कुछ मिलता है। फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी ने फिल्म जगत को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो अब चर्चा का विषय बन रहा है। कन्नौज में युवाओं के द्वारा फिल्मी जगत में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ‘ फिल्म जगत में जाने के लिए अगर सही तरीके से जुड़ना पड़े तो जुड़ें, लेकिन अगर फिल्म जगत में जुड़ने के लिए कुछ ऐसी चीजें करनी पड़ें, जो नहीं करनी चाहिए तो इस फिल्मी दुनिया से बिल्कुल भी न जुड़ें।’ गौरतलब है कि राम तेरी गंगा मैली हो गई, पापियों के पाप धोते-धोते, वाले सॉन्ग से मंदाकिनी ने मुख्य पहचान पाई थी। मंदाकिनी से जब गंगा सफाई के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर किसी फिल्म से गंगा की सफाई हो सकती है तो अच्छी बात है।

महिला पुलिसकर्मी में फोटो खिंचाने की रही होड़

जहां एक ओर फिल्म अभिनेत्री मन्दाकिनी को एक नजर देखने को लेकर भीड़ उमड़ी तो वहीं दूसरी ओर फिल्म अभिनेत्री की सुरक्षा में लगाई गई महिला पुलिसकर्मी भी फिल्म अभिनेत्री के साथ एक फोटो खिंचाने की होड़ में लगी थीं। मौका मिलते ही कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने मन्दाकिनी के साथ फोटो भी खिंचाई और अपनी ख़ुशी जाहिर की।

Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story