×

Firozabad में घनी आबादी में LPG ट्रक पलटने से मची भगदड़, धंस गई सड़क, अफसर चुप

Firozabad LPG truck गैस सिलिंडरों से भरा ट्रक पलटने से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों में अफरातफरी मच गई।

Brajesh Rathore
Published on: 14 Jun 2022 5:59 PM IST
X

Firozabad जिले के शिकोहाबाद नगर में एक बड़ी त्रासदी टल गई जब मंगलवार सुबह रसोई गैस सिलिंडरों से भरा ट्रक पलट गया। गैस सिलिंडरों से भरा ट्रक पलटने से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। जिसके बाद गैस एजेंसी के स्वामी ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से पलटे हुए ट्रक से गैस सिलिंडर उतरवाकर करीब एक घंटे बाद ट्रक को खड़ा कराया। ट्रक चालक ब्रजेश सलेमपुर से ट्रक से 324 गैस सिलिंडर लेकर शिकोहाबाद की आर्यन गैस एजेंसी पर ला रहा था। उसने सिलेंडर उतारने के लिए ट्रक को मुहल्ला शम्भू नगर में सड़क किनारे खड़ा कर दिया। ट्रक खड़ा करते समय अचानक रोड धसने लगी। देखते ही देखते कुछ ही देर में रोड एक साइड से पूरी तरह धंस गयी। जिससे सिलिंडर से भरा ट्रक पलट गया। किसी तरह ट्रक चालक ब्रजेश ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। इधर गैस एजेंसी के स्वामी सुनील यादव अपने कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे, और ट्रक से गैस सिलिंडर उतरवाकर ट्रक को खड़ा करवाया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story