×

Firozabad News: फिरोजाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

Firozabad News: घायल उप निरीक्षक को इलाज को ट्रामा सेन्टर भेजा गया। एसपी ग्रामीण समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। चार टीमों को बनाकर घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। इलाज के दौरान दारोगा की मृत्यु हो गई।

Brajesh Rathore
Published on: 3 Aug 2023 10:14 PM IST (Updated on: 3 Aug 2023 11:11 PM IST)
X

Firozabad News: थाना अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (55 साल) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई। दारोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब सवा आठ बजे का है। जिला कन्नौज के निवासी दिनेश मिश्रा (55) पुत्र इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। वो शाम को बाइक पर सवार होकर एक ग्रामीण युवक के साथ अरांव-मैनपुरी मार्ग स्थित गांव में विवेचना करने गए थे। विवेचना करके वापस लौटने के दौरान चंदपुरा-पीथेपुर के मध्य अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी। गोली दारोगा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। बदमाश गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया।

Brajesh Rathore

Brajesh Rathore

Next Story