×

Train Accident Video: काशी एक्सप्रेस की चपेट में आया रेलवे गैंगमैन, कटे दोनों पैर

Bhadohi News Today: शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर से चलकर मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेल पटरी पर कार्य कर रहे रेलवे गैंगमैन के दोनों पैर कट गए।

Umesh Singh
Published on: 26 Aug 2022 7:33 PM IST (Updated on: 26 Aug 2022 7:42 PM IST)
X

Bhadohi: काशी एक्सप्रेस की चपेट में आया रेलवे गैंगमैन

Train Accident Video: उत्तर रेलवे के भदोही जनपद में परसीपुर रेलवे स्टेशन (Parsipur Railway Station) के पूर्वी केबिन के पास चौरी महाराजगंज मार्ग (Chauri Maharajganj Marg) पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर से चलकर मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस (Kashi Express) की चपेट में आने से रेल पटरी पर कार्य कर रहे रेलवे गैंगमैन के दोनों पैर कट गए। अन्य गैंगमैनो ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर व राजकीय रेलवे पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को भदोही के राजकीय अस्पताल (Government Hospital of Bhadohi) पहुंचाया जहां से हालत खराब होने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी (Trauma Center Varanasi) के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रेन की चपेट में आया गैंगमैन दुखहरण 45 वर्ष रायबरेली जिले का निवासी बताया जाता है ।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story