×

Shamli News: एआरटीओ की गाड़ी पर लगा दिया जीपीएस, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, कौन करना चाहता है अधिकारी की जासूसी

Shamli News: अज्ञात युवकों ने अधिकारी की बोलेरो में लगाई जीपीएस डिवाइस, एआरटीओ ने थाने पहुंचकर दी तहरीर

Pankaj Prajapati
Published on: 2 Aug 2023 3:17 PM IST
X

Shamli News: शामली जनपद में देर रात एआरटीओ की गाड़ी में अज्ञात युवकों द्वारा जीपीएस (GPS) डिवाइस लगाए जाने मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एआरटीओ ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जीपीएस (GPS) लगाकर फरार हुए स्विफ्ट सवार युवक

आपको बता दें कि जनपद के एआरटीओ की गाड़ी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी चालक बाबूराम चलाता है। बताया जाता है कि देर रात वह अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करके सोया हुआ था। इसी दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर स्विफ्ट गाड़ी में सवार दो अज्ञात लोगों ने आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस(GPS) डिवाइस लगा दी। अज्ञात लोगों द्वारा एआरटीओ की गाड़ी में जीपीएस डिवाइस लगाने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक तेजी से आरटीओ की गाड़ी के पास पहुंचता है और नीचे बैठकर जीपीएस डिवाइड गाड़ी में लगा रहा है। बाद में स्विफ्ट गाड़ी में बैठ कर फरार हो जाता है। इस बात की सूचना मोहल्ले के लोगों ने एआरटीओ के चालक बाबूराम को दी। जिसने अपने साहब यानी एआरटीओ को बताया।

एआरटीओ ने पुलिस से लगाई गुहार

एआरटीओ रोहित राजपूत का कहना है कि बाबूराम हमारे ड्राइवर हैं। रात को उन्होंने गाड़ी खड़ी कर रखी थी लेकिन कुछ अज्ञात लोग आए और गाड़ी के नीचे चिप डिवाइस लगाने लगे, जिससे लोकेशन का पता चलता है। जब सुबह हुई तो मोहल्लेवालों ने बताया कि आपकी गाड़ी में अज्ञात लोग कुछ कर रहे थे। देखा तो वहां पर डिवाइस लगाई हुई थी, जिससे लोकेशन ट्रैक करते हैं। इस बारे में थाने में तहरीर दी जा रही है, ऐसे युवकों को पुलिस पकड़कर सख्त कार्रवाई करे।

क्या होता है जीपीएस(GPS)

ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस एक चिप डिवाइस होती है। जिसके जरिए किसी की लोकेशन कंप्यूटर या मोबाइल से मॉनीटर की जा सकती है, कि वो किस मार्ग पर जा रहा है। आमतौर पर सभी मोबाइल फोनों में भी जीपीएस का उपयोग होता है।

Pankaj Prajapati

Pankaj Prajapati

Next Story