×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Video: मां कभी भी अपने बच्चों को मुसीबत में नहीं छोड़ती, देखे आंसू लाने वाला वायरल वीडियो

Animals Video Viral: वायरल वीडियो में मां का प्यार देखने को मिल रहा है। वीडियो में एक घोड़ी अपने बच्चे के साथ पुल को क्रॉस करती है

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 30 Sept 2022 11:33 AM IST
X

Horse Viral Video: मां अपने बच्चे से इतना प्यार करती है कि उसका चेहरा देख कर सब समझ जाती है। अगर बच्चे के एक मामूली खरोंच भी आ जाए तो घबरा जाती है वो, अगर बच्चा खाना न खाए तो भूखी रहे जाती है वो और अगर बच्चा मुश्किल में है तो उसका साथ कभी नहीं छोड़ती है मां। सोशल मीडिया पर मां की ममता के अनेक वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देख कर हर कोई इमोशनल हो जाता है। वीडियो कभी फनी, तो कभी रुलाने वाले वीडियो। जिसमें एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर जाती है। चाहे मां इंसानो की हो या चाहे मां जानवरों की हो मां तो मां होती है। सोशल मीडिया पर भी एक ऐसी ही मां का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक मां अपने बच्चे को मुसीबत में नहीं देख पा रही है और उसके साथ आखरी तक खड़ी है।

घोड़ी का बच्चा फसा पुल में

वायरल वीडियो में मां का प्यार देखने को मिल रहा है। वीडियो में एक घोड़ी अपने बच्चे के साथ पुल को क्रॉस करती है ,तभी अचानक से उसका बच्चा उस पुल में फस जाता है। बच्चा निकलने की पूरी कोशिश करता है और उसकी मां भी वहीं उसके साथ लाचार होकर खड़ी रहती है और ये उम्मीद करती है कि शायद कोई उसके बच्चे को वहा से निकाल दे, फिर एक व्यक्ति की नजर उन दोनों पर पड़ती है बच्चा लगातार निकलने की कोशिश करता है परन्तु वहां से निकल नहीं पाता है। फिर वह व्यक्ति उसके पास जाता है और उसे वहा से खींच कर निकाल देता है। जिसके बाद दोनों मां और उसका बच्चा वहा से चले जाता है।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को Omar_pets0 नामक अकाउंट ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसे यूजर्स देख कर काफी इमोशनल हो गए है। वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों से भी ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने लिखा अगर आज ये व्यक्ति टाइम पर नहीं आता तो नजाने क्या होता, भगवान इस शख्स का भला करें, वहीं दूसरे ने लिखा आशा है कि ये दोनों सही सलामत हो ऐसी इंसानियत बहुत कम लोगों में होती है। वीडियो देख कर सभी यूजर्स बहुत भावुक हो रहे हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story