×

Moradabad News: पति-पत्नी के इश्क की नई इबारत! एक गोली और दो मौत

Moradabad News: मुरादाबाद में एक पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस को दोनों की मौत संदिग्ध लग रही।

Shahnawaz
Published on: 14 Jun 2023 5:53 PM IST

Moradabad News: मुरादाबाद के घटना थाना बिलारी के गांव खानपुर में पति पत्नी के रिश्ते की अनोखी कहानी देखने को मिली। घर में पति पत्नी में नोक झोंक होना तो लाजमी है लेकिन तकरार इतनी कि अंजाम मौत हो। बुजुर्गों का भी कहना है कि जब तक पति पत्नी में नोक झोंक न हो तो आपस में प्रेम नहीं बढता। रूठना-मनाना प्रेम की परिभाषा होती है। लेकिन मुरादाबाद के दंपति ने इस परिभाषा को गलत साबित कर दिया। दोनों ने जरी सी बात में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चार बच्चों को अनाथ कर दिया।

चार बच्चों के परिवार को देखते हुए लाजमी है कि शादी को कई साल बीत चुके थे। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच देर रात कहा सुनी हुई। लेकिन दंपति के बीच ऐसा किया हुआ कि बात गोली तक पहुंच गई। परिजनों ने जानकारी करने की काफी कोशिश की परन्तु कुछ मालूम नही हो सका। बच्चों ने दंपति ने रात दो बजे गोली मार ली। गोली भी ऐसे मारी की दोनों की मौत हो गई। पति ने पत्नी को गले लगाया। फिर पत्नी की कमर में गोली मार दी, जो पार होते हुए पति को पेट पर लगी, इससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। फोरेंसिक टीम ने भी शवों का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं लग सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।



Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story