×

Hyderabad Video: हैदराबाद में तेज बरसात होने के कारण पानी में बाइक के साथ बहने लगा शख्स, वीडियो वायरल

Hyderabad Video: हैदराबाद के बोरबांदा इलाके में तेज बारिश के बाद जोर से पानी का बहाव आने के कारण एक आदमी बाइक चलाते हुए गिर जाता है। तभी वह भी बाइक के साथ पानी में बहने लगता है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 13 Oct 2022 11:50 AM IST
X

Hyderabad viral video(video-social media)

Hyderabad viral video:आए दिन न जाने दिन भर में कितने हादसे होते हैं और बारिश के मौसम में तो हादसे होते ही है। क्योंकि तेज बरसात के कारण हर जगह पानी भर जाता है। जिसकी वजह से वाहन चलाने वालों को बहुत समस्या होती है। कई बार घटनाएं ऐसी भी हो जाती है जिसकी वजह से शख्स की जान भी चली जाती है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही हादसों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर हैदराबाद के बोरबांदा इलाके में भारी बरसात के कारण कुछ ऐसा ही हादसा हुआ है जिसको देख कर हो जाओगे हैरान।

पानी के साथ बह गई मोटरसाइकिल

हैदराबाद के बोरबांदा इलाके में तेज बारिश के बाद जोर से पानी का बहाव आने के कारण एक आदमी बाइक चलाते हुए गिर जाता है। तभी वह भी बाइक के साथ पानी में बहने लगता है। तभी आसा पास के लोग किसी तरह उसको पानी में बहने से बचाते हैं। किसी तरह शख्स की तो जान बच जाती है। लेकिन हैदराबाद में ऐसी बारिश हर बार होती है। जिसकी वजह से सड़के भी खराब हो जाती है और उनमें पानी भी भर जाता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। पानी के तेज बहाव की वजह से कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं। लेकिन पहली बार बाइक के साथ किसी शख्स को बहते देखा है। वीडियो में देख सकते हो कि पानी कितना ज्यादा बह रहा है।

यूजर्स हुए शौक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख कर यूजर्स शौक हो रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि सरकार को इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से किसी की जान भी जा सकती है। हैदराबाद में बरसात के बाद पानी सड़कों पर ऐसे ही बहता है और ड्रेनेज सिस्टम बारिश के पानी को संभाल नहीं पता है।पानी भर जाने की वजह से लोग सड़कों पर भी नहीं निकल पाते हैं। पानी के हटने पर ही लोग कहीं आ जा पाते हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story