×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: गर्त में शिक्षा! सरकारी विद्यालयों में कहीं शिक्षकों का हुजूम तो कहीं छात्र सिर्फ़ बिता रहे समय

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कुछ ही दिन पूर्व 1 प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति समेत स्वच्छता आदि को लेकर यह निरीक्षण किया था।इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे थे।

Pulkit Sharma
Published on: 19 July 2023 12:44 PM IST
X

Hardoi News: हरदोई में शिक्षा का स्तर सुधर नहीं रहा है।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कुछ ही दिन पूर्व 1 प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति समेत स्वच्छता आदि को लेकर यह निरीक्षण किया था।इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे थे।इन सबके बीच हरदोई में जिम्मेदारों की मनमानी के चलते छात्र-छात्राओं के ऊपर शिक्षा को लेकर संकट मंडरा रहा है।

हरदोई जनपद के प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों का यह है कि कहीं बच्चे ज्यादा तो शिक्षक कम, कहीं शिक्षक ज्यादा तो बच्चे कम, तो कहीं एक भी शिक्षक नहीं है।ऐसे में सवाल उठता है कि जिस तरह जुगाड़ लगाकर शिक्षक नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी कर रहे हैं।ऐसे में दूरदराज के गांव में रहने वाले बच्चे कैसे अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे साथ ही जिम्मेदारों को यह सब नजर क्यों नहीं आता है।आखिर कैसे एक ही विद्यालय में जरूरत से ज्यादा शिक्षकों को तैनात किया जाता है।

इन स्कूलों का यह है हाल

हरदोई जनपद के शहर के सटे महोलिया शिवपार में बने जूनियर हाई स्कूल में कुल 40 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि यहां शिक्षा देने के लिए 7 शिक्षक और 2 अनुदेशक को तैनात कर रखा है।संविलियन विद्यालय महोलिया में एक प्रधानाध्यापक 11 शिक्षक और 2 शिक्षामित्र तैनात हैं लेकिन यहां पर छात्र संख्या 100 से भी कम है फिर भी 14 शिक्षकों का कुल स्टाफ इस विद्यालय में तैनात है।

जूनियर हाई स्कूल कोठरा, जपरा, तेलियानी जगरौली के विद्यालय शिक्षक के अभाव में चल रहे हैं।इन विद्यालयों में उधार के शिक्षकों से बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है।ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती छात्र संख्या के आधार पर करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी मगर यह व्यवस्था भी शिक्षकों का अनुपात सही नहीं कर पा रही है और जनपद में अनुपात एवं मानक के विपरीत प्राथमिक व सविलियन विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

कहाँ कितना है स्टाफ़

हरदोई जनपद में कुल 3444 परिषदीय विद्यालय है जिसमें से 2419 प्राथमिक विद्याल, 620 जूनियर हाई स्कूल,407 सविलियन विद्यालय संचालित है। वही जनपद में कुल चार लाख 1 हज़ार 209 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।हरदोई जनपद में 550 प्रधानाध्यापक की स्वीकृति है वही 1020 प्रधानाध्यापक तैनात हैं,सहायक अध्यापक के पद पर 9945 स्वीकृति हैं जबकि 5334 सहायक अध्यापक तैनात है,शिक्षामित्र 3655 तैनात है। जूनियर हाई स्कूल में जनपद में प्रधानाध्यापक के 692 पद स्वीकृत हैं वही 182 प्रधानाध्यापक तैनात हैं, सहायक अध्यापक के 5853 पद स्वीकृत है जबकि 3331 की तैनाती है साथ ही 975 अनुदेशक भी तैनात है।जनपद हरदोई से 347 शिक्षकों का गैर जनपद तबादला भी हो चुका है।

क्या बोले बीएसए

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विद्यालय में असमानता है इसकी सूची एकत्र की जा रही है शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया निदेशालय से की जाती है समायोजन की प्रक्रिया चल रही है वहीं से विद्यालय में शिक्षकों का छात्र संख्या के आधार पर समायोजन किया जाएगा



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story