×

Ind Vs SA T20: क्या पंत की मेजबानी दिलाएगी टीम इंडिया को जीत

Ind Vs SA T20 प्रयागराज के एंग्लो बंगाली मैदान पर युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक बार फिर से टीम इंडिया पांच मैचों की श्रृंखला के सभी मैच जीतेगी

Network
Report Network
Published on: 9 Jun 2022 6:26 PM IST
X

Ind Vs SA T20 भारतीय क्रिकेट टीम आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की t20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने का आगाज करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज भारत के अलग-अलग स्टेडियम में खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला आज दिल्ली में होगा। हालांकि, मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बडा झटका लगा है कप्तान केएल राहुल इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके बाद युवा कप्तान ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें उमरान मलिक, अर्शदीप, आवेश खान जैसे कई खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में प्रयागराज के युवा खिलाड़ी के साथ-साथ नेशनल खिलाड़ियों में जोश देखा जा रहा है और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। प्रयागराज के एंग्लो बंगाली मैदान पर युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक बार फिर से टीम इंडिया पांच मैचों की श्रृंखला के सभी मैच जीतेगी और साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करेगी। एंग्लो बंगाली ग्राउंड के कोच उदय प्रताप सिंह का कहना है कि आईपीएल खत्म होने के बाद सभी युवा खिलाड़ियों में जोश है इसलिए टीम इंडिया सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story