×

Inflation Hit Vegetable: खुदरा महंगाई ने खाने की थाली की छोटी, रसोई का बिगड़ा बजट, सुनी हुईं सब्जी की दुकानें

Inflation Hit Vegetable: राजधानी लखनऊ में एक पीस नीबू की बात करें तो 12-15 रुपये में मिल रहा है। किलो में बात करें तो 250 से 280 रुपये किलों तक बिक रहा है।

Ramkrishna Vajpei
Published By Ramkrishna Vajpei
Published on: 8 April 2022 7:31 PM IST
X

Inflation Hit Vegetable: देश में महंगाई आसमान छू रही है, हर आदमी इससे परेशान है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, टोल टैक्स से लेकर खाने पीने के सामानों में हर रोज वृद्धि हो रही है, लेकिन सब्जियों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से हर आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों में भी सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वह नींबू है। राजधानी लखनऊ में एक पीस नीबू की बात करें तो 12-15 रुपये में मिल रहा है। किलो में बात करें तो 250 से 280 रुपये किलों तक बिक रहा है। साथ ही भिंडी, करेला, लौकी, तरोई, परवल, टमाटर, कटहल के दाम में तेजी से थाली का स्वाद बिगड़ गया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story