TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Israel Iran War Video: निशाने पर ईरान, इजरायल के सामने 4 रास्ते, देखें वीडियो

Israel Iran War Update: इजरायल के नेता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि ईरान के मिसाइली हमलों का जवाब दिया कैसे जाए।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Oct 2024 8:51 AM IST
X

Israel Iran War Video: कुछ युद्ध जब शुरू हो जाते हैं तब भी कोई पक्ष उन्हें नहीं चाहता है। इन दिनों इज़रायल और ईरान के बीच चल रहा है युद्ध कुछ ऐसा ही है। हालाँकि आज जब यह युद्ध शुरु हो गया है तो समूची दुनिया दो ख़ेमों में बंटी हुई है। बहुत सारे दुनिया के शक्तिशाली देश इज़रायल के साथ हैं। कुछ मुट्ठी भर देश ईरान और हिज़्बुल्लाह के साथ भी खडे दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर नहीं चाहने के बाद भी शुरू हुआ यह युद्ध किस दिशा में जायेगा। यह युद्ध पूरी दुनिया को कितना तबाह करेगा। या फिर ये मिडिल ईस्ट तक ही सिमट कर रह जायेगा।

दो अक्टूबर को शुरू हुआ नया हिब्रू वर्ष या तो दोनों पक्षों के बीच हमलों का अधिक तीव्र आदान-प्रदान ला सकता है या धीरे-धीरे तनाव कम करके शांति की ओर ले जा सकता है।यह कहना अब मुश्किल होता जा रहा है। ईरान द्वारा इजरायल पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला करने के बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं। उनके समर्थक कड़ी प्रतिक्रिया के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि अमेरिकी सरकार उन्हें पूर्ण क्षेत्रीय युद्ध की ओर बढ़ने से रोक रही है। इजरायल के नेता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि ईरान के मिसाइली हमलों का जवाब दिया कैसे जाए।

इस के लिए इज़रायली नेताओं ने चार तरह के विकल्प तैयार किये है।


Admin 2

Admin 2

Next Story