TRENDING TAGS :
Jaunpur News: अखिलेश बोले, 2027 में बीजेपी पूरी साफ हो जाएगी, वक्फ बिल पर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
Jaunpur News: फर्जी एनकाउंटर में लोगों को मारा जा रहा है क़ानून व्यस्था पूरी तरह ध्वस्त है।2027 चुनाव में बीजेपी पूरी तरफ से साफ हो जाएगी।
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं जानते। अखिलेश यादव ने जौनपुर में उनपर किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। वे एक निजी कार्यक्रम में जौनपुर पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार जाने वाली है। वक्फ बिल को लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। फर्जी एनकाउंटर में लोगों को मारा जा रहा है क़ानून व्यस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
">2027 चुनाव में बीजेपी पूरी तरफ से साफ हो जाएगी।
सपा नेता ने कहा "संख्या देखें अगर हम लोग तो देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं कहीं है तो उत्तर प्रदेश में हैं।" उन्होंने कहा, "हम लोग तो जौनपुर को अच्छा मेडिकल कॉलेज देना चाहते थे, आज क्या हालत है मेडिकल कॉलेज की?"
अखिलेश ने कहा, जो बात हम लोग कहते थे वह बात सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं। उन्होंने कहा कि हां सुमन के मामले में हमने कहा है कि अगर सुमन के साथ कोई घटना होती है तो योगी जी जिम्मेदार होंगे। सपा नेता ने कहा, “जब राज्यसभा की कार्यवाही से वह शब्द हटा दिए गए तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, यह जो सेना घूम रही है यह उसी तरह की सेना है जो हिटलर ने कभी ट्रूपर्स बनाए थे, अगर कोई घटना घटती है तो उसके लिए मुख्यमंत्री ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे।”
उन्होंने कहा ये लोग अस्सी और बीस की बात करते हैं तो ये जान लें अगला चुनाव 80 बनाम 20 नहीं नब्बे बनाम दस होगा। पीडीए को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।