×

Chitrakoot News: कामदनाथ परिक्रमा मार्ग में गंदी पानी फैलाकर श्रद्धालुओं को मुसीबत में डाल रहे स्थानीय लोग

Chitrakoot News: कामदनाथ परिक्रमा मार्ग में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने में उप्र प्रशासन जुटा है। अतिक्रमण हटाने में भेदभाव के आरोप भी प्रशासन पर लग रहे हैं

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 7 July 2023 12:57 PM IST
X

Chitrakoot News: कामदनाथ परिक्रमा मार्ग में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने में उप्र प्रशासन जुटा है। अतिक्रमण हटाने में भेदभाव के आरोप भी प्रशासन पर लग रहे हैं क्योंकि असरदार अतिक्रमण कारियो के यहां बुलडोजर लेकर अब तक प्रशासन नहीं पहुंच पाया है। जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। खोही में असरदार अतिक्रमण कारी हर दिन तड़के पहर सफाई के नाम पर हजारों लीटर पानी फैलाकर श्रद्धालुओं को मुसीबत में डाल रहे हैं। परिक्रमा मार्ग में पानी लगभग तीन सौ मीटर तक ढाल में फैला रहता है। सुबह से हजारों की तादाद में श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हैं। फिसलने से बचने में बुजुर्ग, महिला, बच्चों को भारी दिक्कतें हो रही है। हर दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। परिक्रमा लगाने वालों में हर दिन स्थानीय असरदार लोग भी शामिल रहते हैं। लेकिन पानी फैलाने वालों को कोई रोक नहीं पा रहे हैं। परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन से सफाई के नाम हर सुबह हजारों लीटर फैलने वाले पानी पर रोक लगाने की मांग किया है।



Sunil Shukla (Chitrakoot)

Sunil Shukla (Chitrakoot)

Next Story