×

Kannauj News: गरीबों के हक पर डाका! ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया घटतौली का आरोप

Kannauj News: कन्नौज जिले के ठठिया कस्बे में संचालित राशन कोटेदार पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार रमाकांत द्वारा प्रत्येक कार्ड पर एक किलो राशन कम दिया जा रहा है।

Pankaj Srivastava
Published on: 16 July 2023 7:06 PM IST
X

Kannauj News: कन्नौज जिले के ठठिया कस्बे में संचालित राशन कोटेदार पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार रमाकांत द्वारा प्रत्येक कार्ड पर एक किलो राशन कम दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और कार्ड धारकों ने कहा कि वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगें। कार्ड धारक मीना देवी, सोना देवी, सोन सिंह, बृजेश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप जड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार प्रत्येक कार्ड पर एक किलो कम राशन देते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उनको ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।



Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story