TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lalji Tandon Birth Anniversary: सम्मानित हुई दिग्गज हस्तियां, सीएम योगी, मौर्य, पाठक व स्वतंत्रदेव ने की शिरकत

Lalji Tandon Birth Anniversary: मशहूर भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा की मधुर आवाज से मंत्र मुग्ध हुए श्रोता। पुरस्कृत व सम्मानित हुईं विशिष्ट हस्तियां व संस्थाएं।

Ramkrishna Vajpei
Published By Ramkrishna Vajpei
Published on: 12 April 2022 9:07 PM IST
X

Lalji Tandon Birth Anniversary: लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर मशहूर भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा की मधुर आवाज में ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन...। कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं...भक्ति के ऐसे तमाम भजनों को सुनकर श्रोता मानो मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर लालजी टण्डन शिखर सम्मान पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एससी वर्मा, सुप्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा. मंसूर हसन, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री डा. विद्याबिन्दु सिंह को दिया गया तथा लालजी टण्डन कला संस्कृति पुरस्कार सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल व हरिमोहन वाजपेयी माधव को दिया गया। इसके अलावा लाल जी टण्डन सामाजिक सेवा पुरस्कार उम्मीद, एक कोशिश ऐसी भी, स्वच्छ पर्यावरण प्रोत्साहन आंदोलन सेना व पावर किंग फाउंडेशन को दिया गया। आयोजन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शिरकत की।

आपको बता दें कि आज के दिन (12 अप्रैल 1935) को लालजी टंडन का जन्म हुआ था। आज लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर कई नेता उन्हें ट्विटर पर नमन कर रहे हैं। इसी अवसर के उपलक्ष में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में उनको याद करते हुए एक विशेष कार्यक्रम की शुरूआत मशहूर भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा ने अपनी मधुर आवाज़ में भजन गीत गा कर की।

बता दें, टंडन भारत के प्रसिद्ध तथा वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक थे। वह लखनऊ से 15वीं लोक सभा (2009-2015) के सदस्य रहे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी के वह निकट सहयोगी थे। लालजी टंडन ने अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी। लालजी टंडन का निधन 21 जुलाई 2020 को हुआ था।



\
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story