×

Delhi News: दिल्ली में सुबह-सुबह बड़ी घटना, जनकपुरी में सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, मचा हड़कंप

Delhi News: दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सुबह अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। अचानक हुई इस घटना से घटनस्थल पर हड़कंप मच गया।

Krishna Chaudhary
Published on: 5 July 2023 10:40 AM IST
X

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सुबह अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। अचानक हुई इस घटना से घटनस्थल पर हड़कंप मच गया। जिस सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा है, वो शहर के व्यस्तम मार्गों में से एक है। गनीमत ये रही कि इसकी चपेट में वहां से गुजरने वाली कोई गाड़ी नहीं आई। अभी तक किसी के घायल होने या किसी वाहन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं आई है।
बताते चलें कि उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों की तरह राष्ट्रीय राजधानी में भी पिछले दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बुधवार सुबह को भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। कई दिनों से हो रही भीषम बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई जगहों से सड़कों के टूटने की खबरें आ चुकी हैं।

घटिया निर्माण की खुली पोल

जनकपुरी दिल्ली के पॉश इलाकों में शामिल है। बुधवार सुबह को हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। इस रास्ते से स्कूली बच्चों के वाहन से लेकर तमाम अन्य गाड़ियां गुजरती हैं। ऐसे में सड़क के धंसने की घटना ने घटिया निर्माण को उजागर कर दिया है। एमसीडी पर घटिया सड़क निर्माण के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को सील कर दिया है, ताकि वहां तक कोई पहुंच न सके।
दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी मौके पर तैनात किए गए हैं। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ स्कूली बच्चे बीच सड़क पर बने बड़े से गड्ढ़े को निहार रहे हैं।

बता दें कि कल यानी मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी। जहां अचानक सड़क धंसने के कारण एक कार गड्ढ़े में समा गई थी। हालांकि, कार में सवार लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे और फौरन गाड़ी से बाहर निकल आए।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story