Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में रफ्तार का कहर: लता मंगेशकर चौक पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, चार गंभीर

Ayodhya News: हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कई लोग डंपर के नीचे दब गए।

NathBux Singh
Published on: 9 April 2025 7:22 PM IST
X

Ayodhya News: रामनगरी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह लता मंगेशकर चौक पर आज रफ्तार का कहर टूट दिखा। तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कई लोग डंपर के नीचे दब गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। सभी घायलों को पहले श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story