×

Moradabad News: सड़क पर उतरे वकील, जमकर नारेबाजी, हापुड़ की घटना पर जताया विरोध

Morababad News: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद मुरादाबाद के अधिवक्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में वकील नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे। कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

Shahnawaz
Published on: 30 Aug 2023 5:31 PM IST
X

Moradabad News: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद मुरादाबाद के अधिवक्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में वकील नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे। कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

हापुड़ के पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई की मांग

अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों से प्रशासन को अवगत कराया। कहा कि हापुड़ के उन पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए, जिन्होंने महिला वकील के साथ अभद्रता की है। साथ ही लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए वकीलों को मुआवजा भी दिया जाए। वकीलों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से हापुड़ एसएसपी और डीएम को हटाने की मांग रखी है।

Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story