×

Cute Video: फ्रिज में दारु की बोतल देख इस कदर खुश हुआ छोटा बच्चा, वीडियो देख रोक नहीं पाओगे अपनी हंसी

Cute Video: वायरल वीडियो में फ्रिज में दारु की बोतल देख कर ख़ुशी से छोटा बच्चा झूमने लगता है। वह ऐसे खुश होता है जैसे उसे अभी दारू की बोतल मिलने वाली हो, वीडियो में बच्चा फ्रिज का डोर खोलकर खड़ा है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 5 Dec 2022 11:45 AM IST
Cute Video
X

Cute Video(video-social media)

Cute Video: सोशल मीडिया पर हर दिन अनेक वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख देख कर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ज्यादातर ये वीडियो छोटे बच्चों के होते हैं, जिनमें वह कुछ ऐसी हरकते करते हैं। जिन्हें देख कर काफी मजा आता है, इन वीडियोस को बार-बार देखने का मन करता है। क्योंकि बच्चों की मुस्कान इतनी कमाल होती है कि देख कर दिल खुश हो जाता है, यूजर्स ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही क्यूट बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

दारू देखने के बाद ख़ुशी से झूमने लगा छोटा बच्चा, यूजर्स ने वीडियो पर दिए मजेदार रिएक्शन

वायरल वीडियो में फ्रिज में दारु की बोतल देख कर ख़ुशी से छोटा बच्चा झूमने लगता है। वह ऐसे खुश होता है जैसे उसे अभी दारू की बोतल मिलने वाली हो, वीडियो में बच्चा फ्रिज का डोर खोलकर खड़ा है। वह खड़े होकर दारू की बोतल को देख कर खुश होता रहता है, बच्चा कभी किसी बोतल के हाथ लगाता है तो कभी किसी दूसरी बोतल के, वह दारू को देख कर ऐसे खुश होता है। जैसे वह कोई शराबी हो और दारू के मिलते ही पार्टी करने वाला है। बच्चा अपनी भाषा में दारू भी मांगता हुआ नजर आ रहा है, वीडियो इतना ज्यादा क्यूट है कि कोई चाहते हुए भी इसपर से अपनी नजर नहीं हटा सकता है।

इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर @Gulzar_sahab नामक अकाउंट ने शेयर किया है, वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा दारु को देखने के बाद चेहरे की मुस्कान देख रहे हो। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं, यूजर्स वीडियो को बहुत प्यार दे रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा आज तो बल्ले बल्ले हो गयी।पर समझ नहीं आ रहा,कौन से ब्रांड से शुरू करूँ, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा शरारती और क्यूट बच्चा, सभी यूजर बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story