×

Viral Video: दोनों हाथों से लिखती हुई नजर आई छोटी बच्ची, वीडियो देख कर हो जाओगे हैरान

Viral Video: वायरल वीडियो में एक क्यूट छोटी दोनों हाथों से पेंसिल को पकड़ कर उससे लिख रही है। आपने आज तक ऐसा टैलेंट तो देखा होगा, लेकिन किसी छोटी बच्ची को ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 12 Dec 2022 10:35 AM IST
Viral Video
X

Viral Video(video-social media)

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देख कर दिल खुश हो जाता है। ऐसे वीडियो ज्यादातर बच्चों के या जानवरों के होते हैं। वह वीडियो में ऐसी हरकते करते हैं, जिसे देख कर मजा आता है। परन्तु आज कल के बच्चे इतने ज्यादा टैलेंटेड हो गए है, वह जवान लोगों से भी ज्यादा होशियार हो गए है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपना ऐसा हुनर दिखा रही है। जिसे देख कर हर किसी के होश उड़ जाएंगे, वह अपने दोनों हाथों से लिखाई कर रही है।

बच्ची का हुनर देख कर उड़ जाएंगे होश, देखे वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में एक क्यूट छोटी दोनों हाथों से पेंसिल को पकड़ कर उससे लिख रही है। आपने आज तक ऐसा टैलेंट तो देखा होगा, लेकिन किसी छोटी बच्ची को ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा। वह पुरे कॉन्फिडेंस से पेंसिल को पकड़ कर लिख रही है, वह इतना मन लगा कर अपना काम कर रही है। कि कैमरा की तरफ देख भी नहीं रही है। लेकिन मजे की बात ये है कि छोटी बच्ची दोनों हाथों से लिखते हुए भी बहुत फ़ास्ट लिख रही है, ये देख कर तो कोई भी हैरान हो सकता है। इस क्यूट टैलेंटेड बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर earthdixe नामक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं, वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा काश मैं इस बच्ची की तरह स्मार्ट होता। अद्भुत वीडियो, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कमाल है, बस उसे उसकी क्षमता तक पहुँचने दें। वीडियो पर यूजर्स बच्ची के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story