×

Raebareli News: लखनऊ के बाइक सवारों युवकों का डॉक्टर दंपति की कार से एक्सीडेंट, युवक जख्मी, कार में लगी आग

Raebareli News: रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर डॉक्टर दंपति की कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धू-धूकर जलने लगी। जिसमें डॉक्टर दंपत्ति बाल-बाल बच गए। हालांकि कार जिस बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसपर सवार दो युवकों की हालत गंभीर है।

Narendra Singh
Published on: 9 July 2023 7:47 PM IST

Raebareli News: रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर डॉक्टर दंपति की कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धू-धूकर जलने लगी। जिसमें डॉक्टर दंपत्ति बाल-बाल बच गए। हालांकि कार जिस बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसपर सवार दो युवकों की हालत गंभीर है। मामला हरचंदपुर थाना इलाके के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर केटीएल कार शोरूम के पास का है।
इंदिरानगर के रहने वाले युवक गए थे रायबरेली, आठ किलोमीटर तक घिसटती रही बाइक
रायबरेली में कार की बुकिंग कराकर अपने घर इंदिरानगर वापस लौट रहे बाइक सवार 18 वर्षीय निशांत सिंह और 22 वर्षीय विभांशु श्रीवास्तव को पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए जबकि बाइक कार के बोनट में फंस गई। कार में फंसी बाइक आठ किलोमीटर तक घिसटती रही। बाइक की रगड़ से निकली चिंगारी के चलते कार में आग लग गई और शहर कोतवाली के त्रिपुला चौराहे तक पहुंचते-पहुंचते कार धू-धूकर जलने लगी। कार में आग लगने से उस पर सवार डॉक्टर दंपति सीएस राठौर व उनकी पत्नी ने कूदकर अपनी जान बचाई। बीच हाईवे पर कार व बाइक में लगी आग पर जब तक पुलिसकर्मी काबू पाते तब तक दोनों गाड़ियां जलकर काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। वहीं दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर दंपति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष शुरू कर दी है।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story