×

Levana Hotel Fire Case: मृतक अमान गाजी के घर पहुंचा Newstrack, भावुक हो कर बोले पिता

Levana Hotel Fire Case Video: अमान गाजी के पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना दोपहर 1:25 पर हुई जिसके बाद वह आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचे।

Anurag Tiwari
Published on: 9 Sept 2022 9:30 PM IST (Updated on: 9 Sept 2022 9:30 PM IST)
X

Levana Hotel Fire Case Video: राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में हुए लेवाना होटल अग्निकांड (levana hotel fire Case) में अपनी जान गंवाने वाले अमान गाजी के पिता ने न्यूज़ट्रैक से खास बातचीत की।

लेवाना होटल अग्निकांड में हुई थी अमान गाजी की मौत

इस बातचीत के दौरान अमान गाजी के पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना दोपहर 1:25 पर हुई जिसके बाद वह आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया।

शहर में चल रहे अवैध होटलों को कराया जाए चिन्हित- मृतक अमान गाजी के पिता

लेवाना होटल के ध्वस्तीकरण (demolition) को लेकर आए सरकारी फरमान पर अमान गाजी के पिता मो. इरफान ने शासन व प्रशासन की तारीफ की है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार शहर में बने ऐसे और होटलों और बिल्डिंगों को चिन्हित कर कार्रवाई करे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story