×

Lucknow library: आज भी यूथ का यहां लगता है जमघट, नहीं मिलती बैठने को जगह

Lucknow library न्यूज़ ट्रैक की टीम ने लखनऊ शहर की मशहूर और पुरानी लाइब्रेरियों का जब जायजा लिया तो ये चौंकाने वाला सच सामने आया

Ramkrishna Vajpei
Published on: 14 April 2022 5:21 PM IST
X

Lucknow library यदि आप कंपटीशन निकालना चाहते हैं, अच्छी नौकरी के जरिये अपनी मंजिल पाना चाहते हैं आसान तरीका जानना है तो लखनऊ की ये लाइब्रेरी आज भी आपके स्वागत को तैयार हैं। किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, किताबों और इंसानों का रिश्ता बरसों पुराना है। जरूरत है बस एक बार इन किताबों में उतरने की।

आमतौर पर ये माना जाता है कि इंटरनेट और डिजिटल मीडिया के दौर में तेजी से बदलती दुनिया में लाइब्रेरी से लोगों की दोस्ती खत्म होती जा रही है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये देखने के लिए न्यूज़ ट्रैक की टीम ने लखनऊ शहर की मशहूर और पुरानी लाइब्रेरियों का जब जायजा लिया तो ये चौंकाने वाला सच सामने आया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story