×

Lucknow Video: आशियाना क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढों से राहगीरों को हो रही परेसानी

Lucknow News: बरसात का सारा पानी सड़क पर बने गड्ढों मे भर जाता है जिसके चलते राहगीरों की गाड़ियां अक्सर गड्ढों में फस जाती हैं

Anurag Tiwari
Published on: 22 Sept 2022 7:28 PM IST
X

Lucknow Video: राजस्थानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसरोवर योजना में सड़कों की खस्ता हाल व्यवस्था के चलते स्थानी लोगो और वाहन चालकों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल पानी के निकास की व्यवस्था ना होने और सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से बरसात का सारा पानी सड़क पर बने गड्ढों मे भर जाता है जिसके चलते राहगीरों की गाड़ियां अक्सर गड्ढों में फस जाती हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गड्ढों की भरमार है जिसके चलते यहां आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।

न्यूस्ट्रैक से बात करने के दौरान एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि रास्ता खराब होने के चलते कस्टमर उनकी दुकान तक आ नहीं पाते हैं जिसका असर उनके व्यापार पर पड़ रहा है सड़क पर चलते अन्य राहगीरों ने सड़क की बदहाल व्यवस्था के बारे में बताते हुए सरकार से सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story