TRENDING TAGS :
Lucknow Viral Video: महिला ने नशे में झूम रहे भाजपा नेता के लगाए झापड़, पहचान पूछने पर बोला तुम्हारा बाप; देखें वीडियो
Lucknow Viral Video: लखनऊ में भाजपा नेता ने महिला से अभद्रता और गाली गलौज की तो महिला ने झापड़ लगा दिए।
Lucknow Viral Video
Lucknow Viral Video: प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अतुल दीक्षित ने कार पार्किंग को लेकर एक महिला और अन्य युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद गाली दे रहे नेता को महिला दो-चार झापड़ लगा दिए। महिला ने भाजपा नेता से पूछा कौन तो उन्होंने जवाब दिया कि तुम्हारा बाप। सोशल माडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कार्रवाई करने के साथ ही लोग महिला की हिम्मत को सराह रहा हैं। वीडियो में इनोवा कार सवार भाजपा नेता अतुल दीक्षित पूर्व पार्षद हैं। अतुल दीक्षित नशे में गाली गलौज कर हैं। कार में पार्टी का झंडा भी लगा है। वह कार में बैठे हैं गाड़ी हटाने को लेकर उनका महिला और एक युवक से विवाद हुआ। विवाद के दौरान अतुल कार से बाहर निकले दोनों पक्षों मे नोकझोंक हुई।