Lumpy Virus: यूपी पहुंचा लंपी वायरस, फिरोजाबाद में संक्रमित मिली 7 गाय

Firozabad News: जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दी है। अब तक 7 गाय लंपी वायरस से पीड़ित मिली हैं। जिससे पशुपालकों में बेचैनी है।

Brajesh Rathore
Published on: 3 Sep 2022 10:50 AM GMT
X

लंपी वायरस के बारे में जानकारी देते पशु विभाग के अधिकारी (न्यूज नेटवर्क)

Firozabad News: जिफिरोजाबाद जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दी है अब तक 7 गाय लंपी वायरस से पीड़ित मिली हैं। जिससे पशुपालकों में बेचैनी है। पशुपालक भी गाय और भैंसों को लंपी वायरस से बचाने के लिए विशेष एहतियात बरत रहे हैं। हालांकि पशुपालन विभाग की टीमें भी लगाता सर्वे कर रही हैं कि यदि कोई गाय बीमार है या उसके शरीर पर दाने हैं तो उसकी जांच कराई जाए ।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक 7 गौवंशों में लंपी वायरस मिला है। ये बीमारी पशुओ में न फैले इसके लिए विशेष एहतियात बरता जा रहा है। पशुओ में टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। सभी गौशालाओ तथा निजी पशुपालको के संपर्क कर टीकाकरण कराया जा रहा है। पशुपालको को हिदायत दी गई है कि यदि किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित दुधारू जानवर तो उसका कच्चा दूध का प्रयोग न करे बल्कि दूध उबालने से नुकसान नही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story