×

Mirzapur News: जेल से छूटे हत्यारोपी ने निकाला काफिला

Mirzapur News: हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी को जमानत मिलने के बाद हूटर बजाते हुए काफिले के साथ घर पहुचा। घर पर लगे जिंदाबाद के नारे और फटाखे फूटे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

Brijendra Dubey
Published on: 3 July 2023 10:50 PM IST
X

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में हत्या के आरोप में वारणसी जेल में बंद आरोपी को जमानत मिलने के बाद हूटर बजाते वाहनों के काफिले साथ घर वापसी पर नारेबाजी और भव्य स्वागत का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विसुन्दरपुर का बताया जा रहा है। जहां पर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा बाजार में 20 जून 2022 को शाम को चर्चित मुकेश मिश्रा हत्या कांड हुआ था।इस मामले में वाराणसी जेल में बंद हत्याआरोपी मन्नी यादव को 23 जून को कोर्ट से जमानत मिली थी। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद वाराणसी जेल से 1 जुलाई 2023 को गाडियो के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए समर्थको के साथ घर पहुचा। जहाँ पर उसका स्वागत पटाखे और फूल मालाओं के साथ हुआ।इस दौरान मन्नी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी किया।समर्थको ने जिंदाबाद नारे के साथ ही शेर आया का भी नारा लगाया।यह पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।जिसके बाद वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।क्षेत्राधिकारी शहर परमानन्द का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर गाड़ी सीज कर मुकदमा दर्ज किया गया है.



Brijendra Dubey

Brijendra Dubey

Next Story