×

Bigg Boss 14: Carry Minati, Harsh Beniwal और Amit Bhadana दिखेंगे!

मीडिया में चल रही खबरों कि मानें तो कैरी बहुत जल्द मुंबई में इस शो के लिए कोरेंटिन हो जाएंगे। इस कोरोना काल में बिग बॉस के घर के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं। शो में हिस्सा ले रहे हर प्रतियोगी को 15 दिन के लिए कोरेंटिन होने का आदेश दिया गया है।

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 6:57 PM IST
Bigg Boss 14: Carry Minati, Harsh Beniwal और Amit Bhadana दिखेंगे!
X
Bigg Boss 14: Carry Minati, Harsh Beniwal और Amit Bhadana दिखेंगे! (Photo Credits: Social Media)

कयास लगाए जा रहे हैं कि मशहूर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ़ कैरी मिनाटी बिग बॉस- 14 का हिस्सा होंगे। मीडिया में चल रही खबरों कि मानें तो कैरी बहुत जल्द मुंबई में इस शो के लिए कोरेंटिन हो जाएंगे। इस कोरोना काल में बिग बॉस के घर के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं। शो में हिस्सा ले रहे हर प्रतियोगी को 15 दिन के लिए कोरेंटिन होने का आदेश दिया गया है। तो दूसरी तरफ खबरें ये भी हैं, कि इस सीजन में और भी फेमस यूट्यूबर्स शो का पार्ट बन सकते हैं। जिसमें कैरी के अलावा अमित भड़ाना, आशीष चंचलानी और हर्ष बेनीवाल के नाम थे। लेकिन, इसमें आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना ने इन ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Newstrack

Newstrack

Next Story