×

देखें वीडियो: रिया चक्रवर्ती का सुपरहिट शो जारी, लगातार तीसरे हफ़्ते मचा रहा है धमाल!

Newstrack
Published on: 8 Sept 2020 5:58 PM IST
देखें वीडियो: रिया चक्रवर्ती का सुपरहिट शो जारी, लगातार तीसरे हफ़्ते मचा रहा है धमाल!
X
देखें वीडियो: रिया चक्रवर्ती का सुपरहिट शो जारी, लगातार तीसरे हफ़्ते मचा रहा है धमाल! (social media)

भारत देश में कोई भी मुद्दा खड़ा करना या बनाना बहुत आसान है। हर मुद्दे के पीछे बस थोड़ा-सा नमक, मिर्ची वैगरह लगाना पड़ता है। बाकी रही-सही कसर तो, प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 142वें पायदान पर काबिज़ भारत देश के मिडिया चैनल्स ख़ुद-ब-ख़ुद कर लेते हैं। तरोताज़ा मुद्दा तो आप सबकी आंखों के सामने है। कैसे देश के बड़े-बड़े चैनल्स छोटी-छोटी हरकतें करके अपनी टीआरपी बटोर रहे हैं।

पिछले तीन हफ़्तों से सुबह से रात तक इनका सिर्फ़ एक काम है। इन्होंने रिया को सुबह की नित्यक्रिया कराने से लेकर रात में लोरी सुलाने तक का जिम्मा उठा लिया है। तभी तो सात फ्लॉप फिल्मों की जबरदस्त एक्ट्रेस इस वक़्त इतनी सुर्खियां बटोर रही है। इस मुद्दे में ऐसे-ऐसे महापुरुषों की राय ली जा रही है, जिनका इसमें कोई किरदार नहीं। रोज़ाना बड़े-बड़े खुलासे बोलकर हेडलाइन्स चलती हैं, लेकिन ये भी मोदी जी के 15 लाख के वादे की तरह ही होती हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story