×

Shashi Tharoor का AirTamer, हमेशा गले में ये क्यों पहनते हैं?

Newstrack
Published on: 9 Nov 2020 7:36 PM IST
Shashi Tharoor का AirTamer, हमेशा गले में ये क्यों पहनते हैं?
X

कांग्रेस के दिग्गज नेता सांसद शशि थरूर का विवादों से पुराना नाता रहा है। समय-समय पर किसी न किसी बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। सांसद शशि थरूर की ड्रेसिंग स्टाईल भी सारे नेताओं से अलग होती है। आजकल उनके गले में लिपटे एक डिवाइस चर्चा का विषय है। क्या आपने कभी ध्यान दिया है ? क्या आपको पता है कि शशि थरूर के गले में क्या लटका है? असल में ये एक डिवाइस है, जो हवा को साफ रखता है। इसको एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) कहते हैं ।

Newstrack

Newstrack

Next Story