×

Yogi सरकार में मंत्री Swati Singh ने नायब तहसीलदार को बोल दिया 'गुंडा'

Newstrack
Published on: 7 Oct 2020 7:00 PM IST
Yogi सरकार में मंत्री Swati Singh ने नायब तहसीलदार को बोल दिया गुंडा
X
स्वाती सिंह का बड़ा कारनामा: योगी सरकार की हुई फजीहत, अधिकारी को बोला गुंडा (social media)

स्वाति सिंह फिर विवादों में, नायब तहसीलदार को गुण्डा कह डाला, वाीडियो हो रहा वायरल लखनऊ। योगी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नायब तहसीलदार गुंडा बताते हुए बेहद नाराज हो रही हैं। इस मामले के बाद इस बात की चर्चा जोरो पर है कि हर बार विवादों में रहने के बाद भी उनके खिलाफ कोई एक्षन क्यों नहीं लिया जाता है। यहां तक कि इसके पहले भी जब उनका एक आडियो वायरल हुआ था तो कोई एक्षन की बजाए उनका मंत्रिमंडल में प्रमोषन किया गया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story