×

मिलिए 8 साल की इस नन्ही योग गुरु से, 84 आसनों में हासिल है महारत

priyajain
Published on: 15 Feb 2019 5:59 PM IST
मिलिए 8 साल की इस नन्ही योग गुरु से, 84 आसनों में हासिल है महारत
X
प्रयागराज से तकरीबन दस किलोमीटर की दूरी पर टीकरमाफी आश्रम में यूँ तो वैदिक ऋचाओं के पाठ और कर्मकांड साल भर चलते है लेकिन करीब चार साल से ये आश्रम किसी और वजह से भी सुर्ख़ियों में है और इसकी वजह यहां की नन्ही योग गुरु ..
Next Story