×

Saharanpur News: बकरीद पर मौलाना मदनी की सलाह- कुर्बानी करते समय सरकारी आदेशों का करें पालन

Saharanpur News: बकरीद के मौके पर भारतीय मुसलमानों के नाम अपने एक संदेश में विश्वप्रसिद्ध जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है।

Neena Jain
Published on: 27 Jun 2023 2:56 PM IST (Updated on: 27 Jun 2023 2:57 PM IST)
X

Saharanpur News: बकरीद के मौके पर भारतीय मुसलमानों के नाम अपने एक संदेश में विश्वप्रसिद्ध जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है। यह एक धार्मिक कर्तव्य है, जिसका पालन करना हर क्षमता रखने वाले मुसलमान पर अनिवार्य है।

सोशल मीडिया पर शेयर न करें कुर्बानी की तस्वीरें

मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि जिस व्यक्ति पर कुर्बानी अनिवार्य है उसे हर हाल में इस कर्तव्य को निभाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक है कि मुसलमान स्वयं सावधानी से काम लें। प्रचार विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कुर्बानी के जानवरों की तस्वीरें आदि शेयर न करें। मौलाना मदनी ने यह भी सुझाव दिया कि मुसलमान कुर्बानी करते समय सरकारी आदेशों का पूर्णतः पालन करें।

प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें

मौलाना मदनी ने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें और चूंकि मज़हब में इसके बदले काले जानवर की कुर्बानी जायज़ है, इस लिए किसी भी उपद्रव से बचने के लिए इसी को प्रयाप्त समझा जाना बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी जगह उपद्रवी काले जानवर की कुर्बानी से भी रोकते हैं तो समझदार और प्रभावशाली लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर कुर्बानी की जाए। अगर फिर भी इस धार्मिक कर्तव्य को निभाने का कोई रास्ता न निकले तो जिस निकटतम आबादी में कोई परेशानी न हो, वहां कुर्बानी करा दी जाए। परन्तु जिस जगह कुर्बानी होती आई है और फिलहाल परेशानी है, वहां कम से कम बकरे की कुर्बानी अवश्य की जाए और प्रशासन के कार्यालय में इसको दर्ज भी करा दिया जाए ताकि भविष्य में कोई परेशान न हो।

कुर्बानी के अवशेषों को सड़क पर न डालें

अपने संदेश में मौलाना ने देश के मुसलमानों को ईदुल अज़हा के अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का सुझाव देते हुए कहा कि जानवरों के अवशेषों को सड़कों, गलियों और नालों में न डालें बल्कि अवशेषों को इस तरह दफन कर दिया जाए कि इससे बदबू न फैले। मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि हर संभव प्रयास किया जाए कि हमारे काम से किसी को तकलीफ़ न पहुंचे। सांप्रदायिक तत्वों की ओर से किसी प्रकार के उपद्रव पर संयम और धैर्य से काम लेते हुए मामले की शिकायत स्थानीय थाने में अवश्य दर्ज कराई जानी चाहिए। हमें निराश कदापि नहीं होना चाहीए, बल्कि अल्लाह पर पूर्ण विश्वास करते हुए स्थिति का मुकाबला शांति,

प्रेम और संयम से करना चाहिए।लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सहारनपुर में ईद और कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 29 जून को बकरीद का त्यौहार है और चार जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होगी। किसी प्रकार का कोई टकराव ना हो इसके लिए दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं से समाज में शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है। शहर काजी नदीम और जामियत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने भी सभी से प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करने, सफाई रखने और कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ना करने की अपील जारी की है।

Neena Jain

Neena Jain

Next Story