TRENDING TAGS :
MP Video: देवता या डायनसोर के अंडे! 6.5 करोड़ साल पहले इतिहास और आस्था को लेकर छिड़ी जंग
MP News: गांववाले जिन पत्थरों को कुल देवता मानकर पूजा अर्चना कर रहे थे, वो करोड़ों वर्ष पहले के डायनासोर के अंडे हैं।
MP Viral: कहते हैं कण-कण में ईश्वर हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की नर्मदा वैली से वायरल एक वीडियो ने यह साबित कर दिया। धार जिले के पाड़लिया गांव के गांववाले सालों से पत्थरों की पूजा करते हैं। उनकी आस्था है कि ये गांव पर आने आने वाली हर आपत्ति औऱ विपत्ति से बचाते हैं। लेकिन इतिहास के पन्नों को पलटा गया तो पता चला कि वह जिन पत्थरों को कुल देवता मानकर पूजा अर्चना कर रहे थे, वो करोड़ों वर्ष पहले के डायनासोर के अंडे हैं। तथ्यों के आधार पर बात करें को तो नर्मदा घाटी का यह इलाका करोड़ों वर्ष पहले डायनासोर का रहा है। करीब 6.5 करोड़ साल पहले डायनासोर का क्षेत्र हुआ करता था। डायनासोर विशेषज्ञ विशाल वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले तीन वैज्ञानिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी दौरान मांडू स्थित डायनासोर फॉसिल्स पार्क के विकास कार्य का जायजा लेने आए वैज्ञानिक डॉ. महेश ठक्कर, डॉ. विवेक वी कपूर, डॉ. शिल्पा शामिल हुए। इसके बाद पत्थरों को डायनासोर के अंडे बताने की कवायद तेज हुई। अब प्रशासन के द्वारा अंडों की जांच की जा रही है। ये पत्थर या अंडे करीब 18 सेंटीमीटर व्यास के हैं। ग्रामीणों के अनुसार इनमें काकर भैरव वास करते हैं।