×

PM Modi Live: नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं, वारंगल में बोले - पीएम मोदी

PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल पहुंच गए हैैं। पीएम मोदी ने नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है, इसके बाद वारंगल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

Jugul Kishor
Published on: 8 July 2023 11:59 AM IST (Updated on: 8 July 2023 12:10 PM IST)

PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल पहुंच गए हैैं। पीएम मोदी ने नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद वारंगल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 वर्ष पूरे किए। तेलंगाना भले ही नया हो मगर भारत के विकास में तेलंगाना और यहां के लोगों का योगदान हमेशा ही ज्यादा रहा है। तेलंगाना के लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है। आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। ऐसे में जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं। भारत का तेज विकास पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर संभव नहीं था। इसलिए हमारी सरकार पहले से कही अधिक स्पीड और स्केल पर काम कर रही है। आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, इक्नॉमिक कॉरिडो, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है।

युवाओं के लिए रोजगार का एक और बड़ा माध्यम देश में मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर बन रहा है, 'मेक इन इंडिया' अभियान बन रहा है। हमने देश में मैन्युफेक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिए PLI योजना शुरु की है। इसका मतलब जो ज्यादा उत्पादन कर रहा है उसे भारत सरकार से विशेष मदद मिल रही है

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story