×

SDM Jyoti Maurya Video: पति बेचारा, धोखे का मारा, लोन लेकर पढाया और SDM बनाया, लेकिन अब वो किसी और की हो गई

SDM Jyoti Maurya Vs Alok Maurya Video: मैंने शादी के बाद पत्नी की पढ़ाई कराई, उसे खूब आज़ादी दी ताकि वो अफसर बने, उसने भी खूब मेहनत की, SDM बन गई और अब किसी और की हो गई, ये आरोप है उस क्लास डी कर्मचारी का जिसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है |

KIRAN SINGH
Published on: 4 July 2023 5:30 PM IST (Updated on: 5 July 2023 8:02 AM IST)
X

SDM Jyoti Maurya Vs Alok Maurya Video: मैंने शादी के बाद पत्नी की पढ़ाई कराई, उसे खूब आज़ादी दी ताकि वो अफसर बने, उसने भी खूब मेहनत की, SDM बन गई और अब किसी और की हो गई, ये अआरोप है उस क्लास डी कर्मचारी का जिसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है, ये मामला सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, पूरा मामला प्रयागराज से जुड़ा है, अलोक मौर्या नाम के पीड़ित पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक मदद की गुहार लगा रहे हैं, हम सभी ने सूर्यवंशम फिल्म देखी है, जिसमें हीरा खूब मेहनत करता है ताकि उसकी होनहार पत्नी नौकरी पा जाए, उसका सपना सच हो, हीरा की पत्नी एक बच्चे की माँ होकर भी खूब मेहनत करती है, पढ़ लिखकर अधिकारी बन भी जाती है, बाद में हीरा का पूरा परिवार हसी ख़ुशी रहता है, अलोक ने भी ऐसा ही किया, लोन तक लिया ताकि उसकी पत्नी को पढ़ा ले, परिवार मान गया, पत्नी ने भी मेहनत की और पीसीएस का एग्जाम पास कर लिया, पूरे गांव में खूब वाहवाही हुई, अलोक की माने तो उसकी पत्नी का कई लोगोंके साथ उठना बैठना था, उसे लगा कि अधिकारी है तो लोगों का आना जाना, दोस्ती होना मामूली सी बात है, लेकिन उसे ये अंदाज़ा नहीं था कि जिस पत्नी के लिए वो इतना कुछ कर रहा है, वही उसकी पीठ में धोखे का खंजर मार देगी, अलोक का क्या कहना है वो आप उनकी जुबानी ही सुने

वीडियो (पत्नी और उसके आशिक़ का नाम नहीं जाएगा)

आपको बता दें अलोक ने अपनी पत्नी जान से मरने कि धमकी देने तक के संगीन आरोप लगाए हैं, बताया जा रहा है कि अलोक कि पत्नी ने भी अलोक और अपने ससुराल पर दहेज मांगने, बदनाम करने, उत्पीड़न करने जैसे मामले धूमनगंज थाने में दर्ज कराई हैं, अलोक की माने तो उन्हें अधिकारी पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पर भी खूब मेहनत करनी पड़ी और थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर दी, अलोक का कहना है कि उन्हें सिर्फ DG होमगार्ड से उम्मीद है कि उनकी मदद शायद हो जाए, आपको बता दें अलोक ने इस बाबत कई सुबूत भी साझा किये हियँ जिसमे कॉल रिकॉर्डिंग भी शामिल है, साथ ही साथ अलोक ने एक डायरी शेयर की है जिसमे उन्होंने ये दिखायाहै की उनकी पत्नी ने अब तक किससे कितनी वसूली की है, मामले की जांच बैठाई गई है, दूसरी और सोशल मीडिया पर लोग महिला अधिकारी को खूब बातें सुना रहे हैं, और अलोक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं,

KIRAN SINGH

KIRAN SINGH

Next Story