TRENDING TAGS :
Banda News: महिलाओं ने दी सामूहिक आत्मदाह की धमकी, जानिए क्या थी वजह
Banda News: बुनियादी जरूरतों की मांग को लेकर चार दिनों से गांव बाहर सत्याग्रह पर बैठी महिलाएं उग्र हो चली हैं। Protest
Banda News: बुनियादी जरूरतों की मांग को लेकर चार दिनों से गांव बाहर सत्याग्रह पर बैठी महिलाएं उग्र हो चली हैं। बसंती रंग से रंगे डंडों से लैस महिलाओं ने अपने माथे पर ‘नेता गुम-प्रशासन चुप’ स्लोगन लिखी पट्टी बांधकर जिला प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उनकी मागें पूरी न हुईं तो वे सामूहिक आत्मदाह करेंगी। सत्याग्रह पर डटी वंदना कहती हैं कि गांव की बुनियादी समस्याओं के मामले में प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। प्रशासन की इस चुप्पी से लगता है कि प्रशासन सिर्फ अमीरों के लिए है। गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।
ये था पूरा मामला
प्रशासन की इसी चुप्पी को देखते हुए उन्होंने सांकेतिक अपने मुंह में भी पट्टी बांध रखी है। ताकि इस बात की जानकारी सभी को हो सके। चिंगारी संगठन की रोशनी ने कहा कि जिस सरकार में महिलाओं के सम्मान के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे लगाए जा रहे हों, उसी सरकार में एक गांव की बेटियां शिक्षा व सड़क के लिए मोहताज होने की वजह से सत्याग्रह करने को मजबूर हों, शासन और प्रशासन के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक भला और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।